Wednesday, August 8, 2012

The Rain Drop

See the rain is coming
Flying by the sky
I will play in rain
Will you?
Yes we will
So come
We all will enjoy the rain........
(Woh) now come out from your houses
and don't be lazy
Come on
We will play and enjoy
Come on
Ok now we will enjoy only
Come on
Play hide and seek with me
Yoho
So who will give the den first
I will
So come you will hide.................

Wednesday, April 18, 2012

Fire

Pe Pe Pe Pe Pe Fire Fire Fire 
Fire is so dangerous
You like fire?
I like fire sometimes....
Because on diwali we bust crackers 
that times I like fire
But when anyone smoke
I don't like fire...........   

Wednesday, January 18, 2012

फूल

फूल न्यारे होते है
प्यारे प्यारे होते है
खुबसूरत होते कितने
मन को छू जाते है ये
छोटे छोटे नन्हे नन्हे
रंगबिरंगे होते है ये
मन को छू जाते है ये  

Wednesday, October 5, 2011

चाइना और इंग्लॅण्ड की दोस्ती

एक बार चाइना के लोगो ने इंग्लॅण्ड की बोट पर हमला कर दिया.
फिर इंग्लॅण्ड को बचाने एक निन्जा आया.
फिर चाइना के लोग उस निन्जा से लड़ने लगे पर निन्जा उतना ताकतवर था की उसने चाइना की पूरी सेना को हरा दिया.
फिर चाइना ने इंग्लॅण्ड से माफ़ी मांगी.
आखरी में इंग्लॅण्ड और चाइना की दोस्ती हो गयी.

मोरल : इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की हमेशा दोस्ती करो. 





Sunday, May 8, 2011

I LOVE YOU MAMMA!!!


Happy Mother’s day Mom!! Mom you are the best mom in the world. You are beautiful, intelligent and strong. और आप में वो सारी अच्छी qualities हे जो दुनिया में एक्सिस्ट हैं. जब में आप से दूर जाता हूँ तो मुझे आपकी बहुत याद आती है. Now let’s decide that we will be friends only and will not fight. Mom I love to watch movie with you. Now you have to take me for new movie. और मैंने अपने friends को बताया की my mom is the best mom in this world. We together go for shopping she buys clothes and toys and all my needs. Mom मुझे अच्छा लगता हे जब आप मेरे लिए अच्छी dishes बनाती हो, मेरे लिए अच्छे toys लाती हो, बुक्स लाती हो, मेरा रूम ठीक करने में मेरी हेल्प करती हो, अच्छे surprise देती हो. And I like when you call me “Hi Handsome”. I also like when you tell me that you are genius in Maths. I promise I will take care of plants and clean my room. And Mamma I wanna give you one surprise today I made a painting for you.

Sunday, September 5, 2010

Happy Teacher's Day!


@ आतुषी मेडम : आप जब मुझे हेन्ड्सम कहती है, तब मुझे बहुत अच्छा लगता है. आप जब स्माईल करती है तब मुझे अच्छा लगता है। मैं जब क्लास में हाथ ऊचा करता हु और आप मुझसे पुछती है तब मुझे अच्छा लगता है।

@भाग्यश्री मेडम : आप जब हमे गाना सिखाती है तब मुझे अच्छा लगता है। आप जब हमे बताती है कि ऎसा नहीं ऎसा करो, तब मुझे अच्छा लगता है।

@बघेल सर: जब आप हमे क्रिकेट और फुटबाल खिलाते है तब मुझे अच्छा लगता है। आप जब हमें फनी जोक्स सुनाते है तब मुझे अच्छा लगता है।

@विश्नु सर : जब आप हमें रनिंग कराते है तब मुझे अच्छा लगता है। आप जब हमें झुले लगा कर देते है तब हमें अच्छा लगता है।


@ पल्लवी मेडम: जब आप हमे डान्स सिखाते हो, तब मुझे अच्छा लगता है। जब आप हमें अष्ट मुद्राए सिखाती है, तो मुझे अच्छा लगता है।

@क्राफ्ट वाले सर: जब आप अच्छी अच्छी ड्राईंग कराते है, तब मुझे अच्छा लगता है।

@लायब्रेरी वाली मेडम : जब आप हमे अच्छी अच्छी स्टोरीस पढ कर सुनाती है, तब मुझे अच्छा लगता है। जब आप हमे अच्छी अच्छी बुक्स रिडिंग के लिए देती है तब मुझे अच्छा लगता है।

मुझे आप सब बहुत अच्छे लगते है, और मै आप सभी को प्यार करता हु।


Happy Teacher's Day!

अमोघ भटनागर
क्लास: सैकन्ड (उल्हास)

Saturday, September 4, 2010

लीला की कहानी

एक जंगल में बहुत सारे पेड थे।
उनमें से एक पेड का नाम था लीला।
वो सब पेडो में से सबसे सुन्दर दिखती थी।
पर सब उसे पसन्द नहीं करते थे। इस ही बात से वो परेशान रहती थी।
एक दिन बहुत तेज तुफान आया। सारी गिलहरी निचे गिरने लगी।
तभी लीला ने गिलहरियों से कहा तुम मेंरे पेड में सुरन्ग खोद लो जब तक तुफान बन्द नहीं हो जाता।
सब पेडो ने सोचा की हर बार जब तुफान आयेंगा, तब ये गिलहरियो को बचा लेंगी
और तब से सब पेड मिलजुल कर रहने लगे।